पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ यह मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि कोरोना को लेकर अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन जैसे वैरिएंट दूसरे देशों में संकट बढ़ा रहे हैं। ऐसे में भारत में भी इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।बीजेपी की तरफ से इस कोविड समीक्षा बैठक का एक वीडियो पोस्ट किया गया है।
वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के संबोधन के दौरान हाथ उठाकर अगड़ाई लेते हुए देखे गए।भाजपा ने वीडियो कॉल पर हुई मीटिंग का एक हिस्सा ट्वीट किया है और अरविंद केजरीवाल पर असभ्यता का आरोप लगाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा ने लिखा है, ‘दिल्ली के असभ्य मुख्यमंत्री।’ वीडियो में दिखता है कि अरविंद केजरीवाल अपने दोनों हाथों को कुर्सी के पीछे ले जाते हैं और आराम की मुद्रा में नजर आते हैं। यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।