प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का मकसद भारत की रक्षा उत्पादन क्षमताओं के प्रदर्शन पर केंद्रित रहा। इस मौके पर पीएम ने पूर्वी गुजरात में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बन रहे एक एयरबेस की आधारशिला रखी।
पीएम ने कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए एक अहम केंद्र बनकर उभरेगा। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के दौरान पीएम ने कहा कि बनासकांठा के दीसा में तैयार हो रहा एयरबेस देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अहम साबित होगा।
पीएम मोदी ने भारत की बढ़ती रक्षा उत्पादन क्षमताओं की तारीफ करते हुए कहा कि ये देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है। केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है।