प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक को हेलीकॉप्टर फैक्ट्री की सौगात दी है। उन्होंने आज कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का अनावरण भी किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।
यहां पर हजार से ज्यादा हेलीकॉप्टर्स के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। आने वाले समय में यहां पर लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर्स और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर्स का निर्माण होगा।
पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तुमकुरु में HAL हेलीकॉप्टर कारखाने में पहुंचे। ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री 615 एकड़ भूमि में फैली हुई है।
शुरुआत में यह फैक्ट्री हर साल लगभग 30 हेलीकाप्टरों का निर्माण करेगी और इसे चरणबद्ध तरीके से 60 और फिर 90 प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।