आज यानि 9 जून को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान पर बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया गया। प्रधान मंत्री ने आगे बताया की पिछले 8 सालों में भारत की बायो-इकॉनॉमी 8 गुना बढ़ गई है जो पहले कहीं 10 अरब डॉलर हुआ करती थी और आज के समय में 80 अरब डॉलर का पारा पार कर चुकी है। आगे सम्बोधन करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा की भारत, बायोटेक के ग्लोबल ईकोसिस्टम में टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से भी ज्यादा दूर नहीं हैं।
इस एक्सपो की थीम ‘बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष: आत्मनिर्भर भारत की ओर’ रखी गई है। यह दो दिवसीय आयोजन 10 जून तक चलेगा होगा। यह एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, निर्माताओं और सरकारी अधिकारियों को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
पिछले 8 सालों में देश में लगभग 60 विभिन्न उद्योगों में स्टार्ट-अप की संख्या कुछ सौ से बढ़कर 70,000 हो गई है। इनमें से 5,000 से ज्यादा स्टार्ट-अप बायोटेक सेक्टर से जुड़े हैं।