प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की है। आपको बता दें मिस्र के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड 2023 में शामिल होंगे।
मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा है कि मैं इस गणतंत्र दिवस का भारतीय राष्ट्र, सरकार और लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मेरे लिए सम्मानित अतिथि बनना और गौरवशाली राष्ट्रीय दिवस में हिस्सा लेना सौभाग्य है।
मिस्र और भारत के संबंधों की विशेषता संतुलन और स्थिरता है। तो वहीं मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे।
वहां दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार करने की पेशकश करेंगे। आपको बता दें कि मिस्र की हालात बहुत खराब है और उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार घट रहा है।
ऐसे में दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार करना उसके लिए सही साबित हो सकता है।