IPL 2022 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। जीत के रथ पर सवार गुजरात की 10 मैचों में ये केवल दूसरी हार है। टीम की इस हार के सबसे बड़े मुजरिम ओपनर शुभमन गिल रहे।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। मैच में गिल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 6 गेंदों में केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। गिल तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हुए। शुभमन ने ऑफ स्टंप के बाहर पहली गेंद को कवर की दिशा में खेला और सिंगल के लिए दौड़ पड़े, लेकिन कवर पर फील्डिंग कर रहे ऋषि धवन ने गेंद को पकड़ा और तेजी से थ्रो कर दिया।