कांग्रेस ने बीते दिनों संसद में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के अंश को संसद की कार्यवाही से हटाए जाने को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी वाले नहीं चाहते है संसद आम सहमति और सबके सहयोग से चले ये लोग चाहते है कि संसद में संघर्ष, अराजकता और टकराव दिखे।
कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार सभी चीजों को अपने काबू करने में लगी हुई है।
वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीते दिनों संसद में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने जो भाषण दिया उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था,
जो अशोभनीय या असंसदीय हो, इसके बावजूद इन नेताओं के भाषण के अंश को हटाया गया। सिंघवी ने कहा कि भाषण से जिन अंशों को निकाला गया है उनमें पूछे गए प्रश्न भी शामिल हैं।