राहुल गांधी ब्रिटेन में दिए गए बयानों से चर्चा में आ गए हैं, उनके दिए गए बयान पर उन्हे काफी ट्रोल किया जा रहा है, बीजेपी नेता के अनुसार राहुल गाँधी विदेशी धरती से भारत को बदनाम कर रहे हैं। वही कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।
आइए जानते हैं कि ब्रिटेन में राहुल गांधी ने क्या कहा?
दरअसल राहुल गांधी भारत जोड़ो के बाद ब्रिटेन कैब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को लिस्निंग टू लर्निंग विषय पर स्पीच दे रहे थे। इसके बाद उन्होने भारतीय प्रवासी को संबोधित किया, इंटरव्यूज भी दिए जिसमें उनके दिए गए बयानों की काफी चर्चा हो रहा है।
ब्रिटेन में राहुल गांधी ने चीन,कश्मीर, बेरोजगारी, लोकतंत्र, जैसै मामलों पर अपनी बात रखी।
राहुल गांधी ने चीन की काफी तारीफ की,उन्होने चीन को लेकर कहा कि चीन एक शांति का पक्षकार देश है, उसके रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट को देखे सबकुछ प्रकृति से जुड़ा हुआ है, नदी चीन की ताकत है। जबकि अमेरिका खुद प्रकृति से बड़ा बताती है।

समय के साथ मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ऐसे देशों में शिफ्ट हुआ है जहाँ लोकतांत्रकिक मूल्यों की परवाह नहीं है।
चीनी सरकार एक कॉपरेशन की तरह काम करती है।
उन्होने कहा कि चीन सैनिक हमारे इलाके में घुसकर बैठै हैं, हमें इस विषय पर आवाज उठाने नहीं दिया जाता है।
राहुल गांधी ने अपने स्पीच में कहा कि ” उन्होने( बीजेपी सरकार) जो पॉलिसी बनाई है हो सकता है अच्छी पॉलिसी हो,महिलाओं के लिए गैस सिलेडंर उपलब्ध कराना, बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छे कदम हैं,इस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता लेकिन मेरे विचार में मोदी भारत के बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर रहे हैं, इसलिए मुझे उनके किए गए 2 या 3 अच्छे कामों से फर्क नहीं पड़ता।वो भारत पर ऐसे विचार थोप रहे हैं जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता, भारत राज्यों का संघ ( united of states.) है,और आप एक ही विचार थोपने की कोशिश करेगें तो रिएक्शन आएगी ही।”
उन्होने आगे कहा ” यहाँ पर एक सिख बैठै हुए हैं वो सिख कम्यूनिटी से ताल्लुक रखते हैं, भारत में मुस्लिम कम्यूनिटी और ईसाई कम्यूनिटी भी रहते हैं, लेकिन मोदी उन्हे भारतीय नहीं मानते, वे उन्हे दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं, मैं इससे एग्री नहीं करता हूँ।”
राहुल गांधी ने पेगासस पर भी अपने विचार रखे उन्होने कहा ” मोदी सरकार विरोधी नेताओं की जासूसी करवाते हैं, मेरे फोन में पेगासस वायरस था,काफी संख्या के नेताओं के फोन में पेगासस पाए गए। मुझे इंटेलीजेंस ऑफिसर ने फोन पर सावधान रहकर बोलने को कहा था, मेरा फोन रिकॉर्ड हो रहा था।”
उन्होने कहा ” विपक्ष नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराई जाती है, मेरे खिलाफ कई क्रिमनल केस दर्ज किए गए हैं, ये केस ऐसी चीजों के लिए किया गया जो अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।”
राहुल गांधी ने कई मुद्दे पर अपनी बात रखी ,आइए जानते हैं।
1. भारत में सरकार विपक्ष की कॉन्सेप्ट की कॉन्सेप्ट को इजाजत नहीं देता है, चीन हमारे इलाके में घुस कर बैठा हुआ है, हमें इस सवाल उठाने की इजाजत नहीं दी जाती है।
जम्मू कश्मीर पर कहा कि जम्मू कश्मीर एक इंसर्जेसी और हिंसक स्टेप है। मैं वहाँ भी गया जहाँ हमारे जवानों को मार दिया गया था,वहाँ सुरक्षाबलों ने मुझे यात्रा न करने की सलाह दी थी।
उन्होने कहा राष्ट्रपति महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, और गुरुनानक ने भी भारत यात्रा किया, उन्होने भारत जोड़ो से खुद का आत्मनिरीक्षण किया, लोगों को सुनने का प्रयास किया। भारत में महगांई और बेरोजगारी बढ़ रही है, महिलाओं के खिलाफ हिंसे रुकने का नाम नहीं ले रही है।
उन्होने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है, मीडीया और न्यायपालिका सरकार के कब्जे में है। दलितों, अल्पसंख्यकों,आदिवासी को लगातार धमकाया जाता है।
आइए अब जानते हैं कि राहुल गांधी के इस पर नेताओं ने क्या बयान दी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में तर्क नहीं सुझता, वे विदेशी धरती पर मोदी को नहीं देश को गाली दे रहे हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ है कि विदेशी नेताओं ने भारत में आकर अपने देश की बुराई किया हो।
वही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को देश के लोकतंत्र के मर्यादा का ध्यान है। देश के बाहर उन्हे क्या बोलना है उनके सालाहकार ने उन्हे नहीं बताई।
यदि भारत में लोकतंत्र नहीं होता तो वे अपने सभी नेता के साथ जेल में होते।
शाजिया इल्मी ने इस बयान को राफेल बयान की तरह बताया है,जिस बयान उन्हे माफी मांगनी पड़ी थी।
उन्होने कहा इसके लिए उन्हे देश के सुप्रीम कोर्ट और संसद में माफी मांगनी चाहिए।
वही बीजेपी के नेशनल स्पोकपर्सन शहजाद ने ट्विटर पर लिखा कि
राहुल गांधी भारत जोड़ो ड्रामा के बाद भारत बदनामी के लिए हर लिमिट क्रॉस कर रहे हैं।
वही कई लोगों ने राहुल गांधी का समर्थन किया है
लोगों ने कहा कि विपक्ष और जनता को सरकार से सवाल पूछने का पूरा अधिकार है, देश सबसे पहले है।
वहीं काग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भारत बदनामी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि ‘ बीजेपी, इजराइल कंपनी से जासूसी करवाता है, बीबीसी पर रेड पर पड़ता है तब भारत बदनाम नहीं होता है।
आज न्यूजपेपर वाला जमाना नहीं है, आज सोशल मीडिया से हर जगह की खबर रहती है।
तो ये थी राहुल गांधी के बयान की पूरी कहानी, क्या राहुल सच में विदेशी धरती से भारत को बदनाम कर रहे हैं या उन्हे सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है, चाहे वो कही से भी हो इंडिया हो या ब्रिटेन।