भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वो इस साल छठ पूजा (Chhath Puja 2022) तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों (2269 फेरों) का संचालन कर रहा है ताकि त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को किसी तरह की कोई परेशानी न झेलनी पड़ी।
ये स्पेशल ट्रेनें पूरे देश में दिल्ली-पटना, दिल्ली- भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि प्रमुख स्थानों को कवर करेंगी। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, रेल मंत्रालय ने कहा, भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों के 2,269 फेरे चला रहा है, ताकि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन किया जा सके। आधिकारिक बयान के अनुसार, मध्य रेलवे ने सात जोड़ी विशेष ट्रेनों की 100 यात्राओं को अधिसूचित किया है।