एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया सावंत का 28 जनवरी की शाम कैंसर की बीमारी से निधन हो गया। जया सावंत लंबे समय से बीमार चल रही थी उनको ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी उनका इलाज जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में चल रही थी।
मां के गुजर जाने पर राखी सावंत का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं राखी सावंत के कई वीडियो सामने आए हैं
जिनमे वो सलमान भाई का नाम लेकर रोती नजर आई तो वहीं 29 जनवरी को राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार हुआ जिसमे रश्मि देसाई के साथ साथ फिल्म डायरेक्टर फराह खान भी नजर आए।
ADVERTISEMENT