रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म गुडबाय कल यानी 7 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना बॉलिवुड मे डेब्यू करेगी , हालाकि पहले खबरे थी की रश्मिका बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू से डेब्यू करेंगी लेकिन कुछ कारणों के चलते ऐसा नही हो पाया और एक्ट्रेस का डेब्यू फिल्म गुडबाय से होना तय हुआ।
आप को बता दे फिल्म गुडबाय में रश्मिका तारा नाम की लड़की के करिदार में नजर आएंगी, जो रस्मों, परंपराओं में विश्वास बिलकुल नहीं रखती तो वहीं तारा के पापा के किरदार में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे । इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मदनान के अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता, पावैल गुलाठी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, सुनील और सुनील मेहता जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।
तो वहीं बीते दिनों एक्ट्रेस रश्मिका ने अपनी मूवी का जमकर प्रमोशन किया हैं और साथ ही ये फिल्म रश्मिका के लिए बेहद खास है रश्मिका वैसे तो अपनी हर फिल्म के लिए 4 करोड़ लेती हैं लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने 5 से 6 करोड़ की फीस चार्ज की है।