74th Republic Day से पूर्व भारत सरकार की ओर से Padma Awards की घोषणा की गई । अवॉर्ड की इस लिस्ट में खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम भी शामिल था ।
‘क्या? सच में? आप मजाक कर रहे हैं ना…?’
ये रिएक्शन था, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का, जब उन्हें पता चला कि उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार की तरफ से पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई थी।
रवीना को यह खबर सुनकर यकीन नहीं हुआ जब उन्होने कॉल रिसीव किया तो इस पर विश्वास करने के लिए दोबारा कॉल करने का टाइम मांगा।
यह जानने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्हें ये पुरस्कार मिला है। उनके रिएक्शन की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है।
Raveena Tandon करीब पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने ‘मोहरा’ जैसी कमर्शियल फिल्में भी की हैं और ‘दमन’ जैसी लीक से हटकर मूवीज भी की हैं। एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
फाइनली उन्हें दोबारा कॉल रिसीव हुआ।

रवीना ने कहा-‘मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं और क्या कहूं?! बस मैं लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं । उनके प्यार की वजह से ही मैं फिल्म इंडस्ट्री इतने सालों तक टिकी हुई हूं । मेरे लिए ये साल पुरस्कारों का ही साल रहा है । हां मगर मैं सच में इसकी उम्मीद नहीं कर रही थी. इसी वजह से मैं नहीं जानती कि कैसे रिएक्ट करूं.’ ।
धन्यवाद, भारत सरकार, मेरे काम और योगदान, मेरे जुनून और उद्देश्य- सिनेमा और कला को स्वीकार करने के लिए, जिसने मुझे न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि इससे अलग भी काम करने का मुझे मौका दिया। मैं इसका श्रेय अपने पिता को देती हूं।”
रवीना टंडन के पिता रवि टंडन भी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रह चुके हैं । अपने पापा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेन ने कहा- ‘पापा को एक साल होने वाला है । उनके पिता का निधन हो चुका है। एक्ट्रेस ने आगे कहा- उनका जन्मदिन भी उसी महीने में है और मुझे अवॉर्ड भी उसी दिन मिला है । ये सच में खास है।
वहीं, बात करें रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की तो
रवीना टंडन ने 1991 में ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वो ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘जिद्दी’ जैसी हिट मूवीज में नजर आईं। उन्हें आखिरी बार यश की सुपरहिट मूवी ‘KGF 2’ में रामिका सेन के किरदार में देखा गया था। वो अब Ghudchadi में नजर आएंगी।
50 वर्षीय अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल वर्क में भी एक्टिव हैं । हाल ही में उन्हे सरकार ने W20 वूमेन एंपावरमेंट विंग के लिए G20 के लिए भी बुलाया गया था। रवीना इस बात से खुश हैं कि उन्हें यह पुरस्कार उनकी कला के लिए दिया गया है।
इसके अलावा रवीना गर्ल चाइल्ड और एनवायरमेंट जैसे सोशल वर्क से जुड़ी है । वह अपनी इस पहचान के लिए वह प्राउड फील करती हैं।
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडीनी से शादी की थी । दोनों के दो बच्चे है इसके अलावा रवीना ने दो लड़कियों को गोद भी लिया हुआ है ।