भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुवात 9 फरवरी से ही चुकी है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के पहले दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टेस्ट करियर में 450 विकेट पूरे कर लिए।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने 89वें टेस्ट में यह आंकड़ा छू लिया। उनसे तेज सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 450 विकेट लिए थे।
मुरलीधरन ने 80 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन के 450वें शिकार एलेक्स कैरी बने। आपको बता दें भारत के लिए सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड अब अश्विन के नाम दर्ज हो गया है।
उनसे पहले रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया था।