मांकडिंग को लेकर भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर काफी चर्चा हो रही है। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मांकड़िंग की अपील वापस ले ली थी।
इसके बाद से लोग रोहित के इस फैसले पर अपने विचार रख रहे हैं। अब रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है।

अश्विन का कहना है कि बल्लेबाज को दूसरे छोर पर रन आउट करना गलत नहीं हैं और इसे विकेट लेने के बाकी तरीकों से अलग नहीं माना जाना चाहिए।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के खिलाफ मांकडिंग की अपील वापस लेने के बाद रोहित ने कहा था। शनाका ने पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। वह 98 रन पर खेल रहे थे।
हम उन्हें आउट करना चाहते थे, लेकिन इस तरीके से नहीं। इसी वजह से जब शमी ने शनाका को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट किया और अपील की तो रोहित ने यह अपील वापस ले ली थी।
जिस पर अब अश्विन नाराज दिख रहे हैं अश्विन ने इसको लेकर अंपायर पर भी निशाना साधा है।