भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन के अब 864 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और उन्होंने अब तक नंबर वन पर काबिज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अब तक 2 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। अश्विन इसके अलावा ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
अश्विन पहली बार 2015 में टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने थे। इसके बाद से वह लगातार पहले स्थान पर आते रहे हैं।
36 साल के अश्विन ने दिल्ली में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के अहम विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।