भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस सीरीज में कुल 4 मुकाबले खेले गए जिसमें अश्विन ने 25 विकेट हासिल किए और वो इस सीरीज में लीडिंड विकेट टेकर रहे। इसी के साथ उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

इतना शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें WTC के फाइनल मुकाबले में ड्रॉप किया जा सकता है।
दरअसल ऐसा है कि फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है ऐसे में वहां पर मुश्किल है कि भारत 2 स्पिनरों के साथ उतरे वैसे भी अश्विन को इससे पहले इंग्लैड में ड्रॉप भी किया जा चुका है।
ऐसे में हो सकता है कि भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ उतरे जो कि रवींद्र जडेजा होंगे।