भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए।
यह उनके टेस्ट करियर का 11वां फाइव विकेट हॉल था।हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट या यूं कहें सीरीज के पहले दिन ही बड़ा विवाद सामने आ रहा है।
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी से डरकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया है। वैसे भी जिस वक्त की ये घटना है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 120 रन था।
जडेजा तब तीन विकेट ले चुके थे। दरअसल जब एक फिंगर स्पिनर गेंदबाजी करता है तो उसकी अंगुली में दर्द होने लगता है। ऐसे में गेंदबाज ointment अपनी अंगुलियों पर लगाते हैं।
जबकि रिर्पोट सामने आ रही है कि जडेजा ऑइंटमेंट ही अपनी अंगुली पर लगा रहे थे। दरअसल ऑस्ट्रेलियन मीडिया ऑस्ट्रेलिया की ऐसी बुरी हालत को पचा नहीं पा रहा है जिसकी वजह से वो भारतीय खिलाड़ियों पर बेबुनियादी आरोप लगा रहा है।