‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रीलीज कर दिया है।
आपको बता दें निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में श्रीराम के दिव्य गुणों को दर्शाया गया है जो की भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करता है।
तो वहीं प्रभास इस फिल्म में भगवान राम के रूप में नजर आएंगे और माता सीता का किरदार निभाते हुए कृति सेनन नजर आएंगी। इसके अलावा लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सनी सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
आपको बता दे ये फिल्म इसी साल 16 जून को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। तो वहीं कल रामनवमी के अवसर पर निर्देशक ओम राउत अपनी मां नीना राउत के साथ हर साल की तरफ मुम्बई के राम मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की।