रिजर्व बैंक इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की पहली पॉलिसी का एलान कर दिया है। RBI गवर्नर ने रेपो रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
इस फैसले ने सबको सरप्राइज कर दिया क्योंकि इससे पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था कि MPC की बैठक के बाद रिजर्व बैंक रेपो रेट में 25 BPS की बढ़ोतरी कर सकता है।
लेकिन लगातार 6 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद इस बार इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
केंद्रीय बैंक के इस फैसले से होेम लोन और वाहन लोन चुकाने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी, क्योंकि फिलहाल उनकी EMI में कोई इजाफा नहीं होगा।