दुनिया इस वक्त डिजिटल मोड में चल रही है और भारत में भी अब हर जगह डिजिटलिकरण हो रहा है। दरअसल अब जेब में कैश लेकर चलना पुराने जमाने की बात होगी। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI एक खास उपयोग के लिए आज 1 नवंबर से डिजिटल रुपया यानी E-Ruppee लॉन्च करने जा रहा है। RBI अब अपनी डिजिटल करेंसी की हकीकत बनने जा रहा है।
डिजिटल करेंसी कैसे काम करेगी ? और आपके लिए किस तरह फायदेमंद साबित होगी?
सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में घोषणा करते हुए कहा था कि वो जल्द ही खास इस्तेमाल के लिए डिजिटल रुपया का पायलट लॉन्च शुरू करेगा।
इसके लिए केंद्रीय बैंक ने 1 नवंबर 2022 की तारीख तय की थी। ये फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। RBI होलसेल ट्रांजैक्शन और क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट के लिए अपने डिजिटल रूपी की शुरुआत कर रहा है।
E-Ruppee लाने का मकसद क्या है?
दरअसल CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में वित्त वर्ष 2022-23 से ब्लॉक चेन आधारित डिजिटल रुपया पेश करने का ऐलान किया था।
बीते दिनों केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया था कि RBI डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना देना चाहता है।
RBI की ओर से पहले शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, CBDC एक पेमेंट का मीडियम होगा, जो सभी नागरिक, बिजनेस, सरकार और अन्य के लिए एक लीगल टेंडर के तौर पर जारी किया जाएगा।
इसकी वैल्यू सेफ स्टोर वाले लीगल टेंडर नोट यानी मौजूदा करेंसी के बराबर ही होगी। देश में RBI की डिजिटल करेंसी आने के बाद अब आपको अपने पास कैश रखने की जरूरत ही नहीं कम होगी बल्कि रखने की भी जरूरत नहीं होगी।
E-Ruppee को मोबाइल वॉलेट में भी रख सकेंगे
आपको बता दें E-Rupee को आप अपने मोबाइल वॉलेट में भी रख सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स इसे बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट भी करा सकेंगे। सबसे बड़ी बात इस डिजिटल रुपया का सर्कुलेशन पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियंत्रण में होगा।
डिजिटल करेंसी आने से सरकार के साथ आम लोगों और बिजनेस के लिए लेनदेन की लागत में कमी आएगी। हालांकि, इस डिजिटल करेंसी के आने से देश की मौजूदा भुगतान प्रणालियों में कोई बदलाव नहीं होगा।
इस्तेमाल करना होगा बेहद आसान
आपको बता दें इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान होगा आप किसी को भी पेमेंट करने के लिए इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। CBDC इलेक्ट्रॉनिक रूप में अकाउंट में दिखेगा और करेंसी नोट से इसे बदला भी जा सकेगा।
ठीक उसी तरह जैसे हम ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं या मोबाइल वॉलेट चेक करते है, उसी तरह E-Rupee को इस्तेमाल कर सकेंगे। डिजिटल रुपी को UPI से भी जोड़े जाने की तैयारी है। हालांकि ये कब तक होगा अभी इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।