भारतीय स्पोर्ट्स के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा है। भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़े टूर्नामेंट नहीं जीते लेकिन दूसरे खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
हालांकि ये साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही खराब रहा। दरअसल टीम इंडिया को पहले एशिया कप और फिर टी 20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में कई खिलाड़ियों ने कई सारे मेडल अपने नाम किए।
जहां पहली बार भारत ने उन खेलों में भी मेडल्स हासिल किए जिनमें अभी तक भारत का खाता भी नहीं खुला था।
1. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीते 61 मेडल
सबसे पहले आपको बताते हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा। आपको बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स पहली बार बर्मिंघम में आयोजित किया गया था।
लेकिन इसमें निशानेबाजी की प्रतियोगिता को शामिल नहीं किया गया था जिसमें भारत सबसे ज्यादा मेडल्स जीतता रहा है। इसलिए माना जा रहा था कि भारत ज्यादा मेडल नहीं जीत पाएगा लेकिन भारतीय एथलीट्स ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और कुल 61 मेडल भारत के लिए जीतकर नया इतिहास रच दिया।
भारत ने कुल 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर और 23 ब्रान्ज मेडल जीते और भारत के लाखों युवाओ को अलग-अलग गेम्स में पार्टिसिपेट करने के लिए प्रेरित किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता
अब बात करते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल में भारतीय महिला टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया से हार गई लेकिन इंडियन वुमेन टीम ने शानदार खेल दिखाया। रोमांचक फाइनल में भारतीय महिलाएं भले ही 9 रनों से हार गईं लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर नया अध्याय जरूर लिख दिया।
इंडिया अंडर-19 ने पांचवी बार जीता विश्वकप
सीनियर क्रिकेट टीम के लिए भले ही ये साल काफी उतार चढाव वाला रहा हो लेकिन भारत की जूनियर टीम यानी भारतीय अंडर-19 टीम ने पांचवीं बार विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के नाम सर्वाधिक 5 बार ख़िताब जीतने का भी रिकॉर्ड है।
निखत जरीन ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीता गोल्ड मेडल
अब बात करते हैं महिला बॉक्सर निखत जरीन की जिन्होंने भारत को गोल्ड मेडल जीतकर गर्व का पल दिया। दरअसल भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
जरीन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम की कैटेगरी में थाईलैंड की जितपॉन्ग जुतामस को हराकर विश्व विजेता बनीं। इस प्रतियोगिता में पिछला पदक 2018 में मैरीकॉम ने जीता था, चार साल बाद देश की बेटी ने फिर से भारत को गोल्ड मेडल दिलाया और भारत का मान बढ़ाया।
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2022 में जीता सिल्वर मेडल
अब बात करते हैं गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा की। दरअसल नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया
इसके अलावा बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
भारतीय टीम ने अफ्रीका को 17-10 से हारकर पहली बार भारत को इस खेल में गोल्ड मेडल दिलाया था। आपको बता दें इससे पहले भारत ने कभी भी इस खेल में गोल्ड मेडल नही जीता था लेकिन भारत की बेटियों ने ये कारनामा कर दिखाया था।
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप जीता
भारत के लिए सबसे बड़ा एक और पल था जब भारतीय टीम ने थॉमस कप अपने नाम किया था। आपको बता दें इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम और 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया के बीच खेला गया था।
इस फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। आपको बता दें भारत ने 73 साल में पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया था।
झूलन गोस्वामी ने वन डे में 250 विकेट किए अपने नाम
अगर बात करें झूलन गोस्वामी की तो उन्होंने इस साल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर झूलन गोस्वामी ने सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले लिया था।
लेकिन उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 250 विकेट लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था। वो ऐसा कारनामा करने वाली विश्व की पहली महिला गेंदबाज बनी थीं।