टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां पर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 श्रृंखला जीत कर अब वन डे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी। इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर जाने वाली वन डे टीम का एलान किया जा चुका है। इस टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

जिस पर भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित और विराट पर सवाल उठाए हैं। गांगुली ने कहा कि जब आपकी फॉर्म खराब हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहिए न कि आराम लेना चाहिए। गांगुली ने आगे कहा कि मैने तो अपने पूरे 13 साल के करियर में कभी ब्रेक नहीं लिया। इस दौरान मैने कोई भी सीरीज नहीं मिस किया।