भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हार्दिक से इस बारे में बात की गई है और उन्हें जवाब देने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है।
फिलहाल इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक को कप्तानी मिलना तय है।

हार्दिक इससे पहले भी रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो कप्तानी मामला एपेक्स काउंसिल के एजेंडे में भी नहीं था और इस पर चर्चा नहीं की गई। केवल चयन समिति ही कप्तानी पर फैसला ले सकती है।
हालांकि, भारत की टी20 टीम को पूरी तरह से बदला जा सकता है और हार्दिक पांड्या को कप्तानी का नया विकल्प माना जा रहा है।