भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में शुरू होने वाला है।
इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है
दरअसल टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा हाथ के अंगूठे की चोट से उभर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वो बांग्लादेश नहीं जाएंगे।
रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी। रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद ढाका से मुंबई आए गए थ।
वो फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे।
पहले टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में केएल राहुल ने ही कप्तानी की थी।