अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैसे तो ईशान किशन को इस मुकाबले में भी खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह वाटर बॉय का काम करते देखे गए हैं।
ये वीडियो ईशान किशन और रोहित शर्मा का ही है।ईशान किशन मैच के दौरान ड्रिंक्स लेकर मैदान के अंदर आए और खिलाड़ियों को पानी पिलाने के बाद वापस जाने लगे।

ईशान दौड़ते हुए रोहित के हाथ से पानी की बोतल लेकर मैदान से बाहर जा रहे थे, लेकिन उनके हाथ से बोलत नीचे गिर गई।
ईशान की यह हरकत देखकर रोहित ने मजाकिया अंदाज में उन्हें थप्पड़ दिखाया। रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।