टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा ने भारत के लिए एक भी T20I मैच नहीं खेला था। न्यूजीलैंड और हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते हुए नजर आए।
इसके साथ ये भी अटकलें लगाई जाने लगी थी कि शायद अब T20I में रोहित का करियर खत्म हो चुका है।
मगर अब अपने एक बयान से भारतीय कप्तान ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनका टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां हिटमैन से उनके टी20 करियर को लेकर सवाल किया गया।
जिसका जवाब देते हुए इंडियन कैप्टन ने कहा, मैंने टी20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है।’
रोहित के इस बयान के बाद ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अब शायद पांड्या को टी20 की कैप्टेंसी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।