न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है।
अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा की वापसी टेस्ट टीम में हुई है।
हालांकि, जडेजा की फिटनेस को अभी देखा जाएगा। उसके बाद ही उनके खेलने पर मुहर लगेगी। वन डे और टेस्ट टीम में रोहित शर्मा ही टीम की अगुवाई करेंगे। तो वहीं टी 20 में टीम की कमान हार्दिक को सौंपी गई है।
ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि रोहित और विराट की टी 20 टीम से छुट्टी हो चुकी है। तो वहीं टी 20 में पृथ्वी शॉ को टीम में चुना गया है।
आपको बता दें पृथ्वी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हें टीम में चुना गया है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।