टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में काफी सम्मान है। उनके समर्थकों के लिए एक खुशखबरी है, वो ये कि उनका एक स्टैच्यू मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में लगाया जाएगा।
उनका ये स्टैच्यू या तो उनके जन्मदिन पर या फिर विश्व कप के दौरान लगाया जाएगा। इसके लिए सचिन से स्वीकृति ले ली गई है, उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।
MCA ने इसकी घोषणा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ये मैदान मेरे लिए बहुत खास जगह है, इस जगह से मेरी बहुत ही खास यादें जुड़ी हुई हैं।
मुझे याद है कि हमने 2011 का विश्व कप फाइनल भी यहीं खेला था, और उसे जीतकर हमने इतिहास रचा था। इसलिए मेरे लिए वानखेड़े स्टेडियम में मेरा स्टैच्यू बनना बहुत बड़ी बात है।