साध्वी ऋतंभरा के आश्रम में रह रहीं 4 बालिकाओं की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। ओंकारेश्वर बांध की नहर में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ।ओंकारेश्वर रोड स्थित कोठी गांव में नहर में नहाने गई 4 बच्चियां डूब गईं। पूरी घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।बच्चियां ऋतुम्भरा दीदी के आश्रम में निवास करती है और चारों कक्षा 5वीं की छात्रा थीं।कोठी ग्राम के रहवासियों के अनुसार बच्चियां सुबह नहर में नहाने गईं, उस दौरान एक बालिका का पैर नहर में फिसल गया।एक-दूसरे को बचाने के चक्कर मे चारो बालिकाएं नहर में डूब गईं।
खबर लगते ही क्षेत्रीय पुलिस बल व रहवासियों द्वारा घटना स्थल पहुंचकर शवो की तलाश शुरू की गई।करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखारों की टीम द्वारा लड़कियों के मृत शरीर को ढूंढ निकाला गया। मौके से पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ओंकारेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। फिलहाल अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।