इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सैम करन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी में इतिहास रच दिया। आपको बता दें इस लीग में सैम अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। तो वहीं सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद सैम करन ने बताया कि वो नीलामी वाले दिन से पहली रात एक पल को सो नहीं पाए थे।
सैम करन पर पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा। इसके साथ ही सैम आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी बन गए।
सैम कुरेन ने नीलामी के बाद पंजाब किंग्स टीम में शामिल होने पर अपनी खुशी जताई और उन्होंने कहा कि जहां से यह सब शुरू हुआ था वहीं फिर से वापस आया हूं इसके लिए तत्पर हूं।
आपको बता दें सैम करन ने अपना आईपीएल डेब्यू पंजाब से खेलते हुए ही किया था और अब उनकी घर वापसी हो गई है।