भारतीय टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच जल्द तलाक होने की खबरें सामने आ रही हैं। तो वहीं इस तलाक के पीछे की वजह एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बताया जा रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया में तो ये तक कहा जा रहा है कि दोनों अलग हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सानिया द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए कुछ पुरानी तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने दिल टूटने जैसी बातें भी कही हैं।
ये कपल बहुत जल्द तलाक लेंगे,सब कुछ हो चुका हैं फाइनल
आपको बता दें पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शानिया और शोएब मलिक के एक करीबी दोस्त ने कहा कि ये कपल बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं। इन दोनों के तलाक का सबकुछ फाइनल हो चुका है।

आपको बता दें सानिया और शोएब के बीच 2010 में निकाह हुआ था और दोनों 12 साल से साथ रह रहे थे। हालांकि, अब इन दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी है।
सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर की दूसरी पत्नी हैं

दोनों का एक 4 साल का बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है। हालांकि, सानिया शोएब की पहली नहीं, बल्कि दूसरी पत्नी हैं। सानिया से पहले शोएब की शादी भारत के हैदराबाद में ही हुई थी। उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दिकी है।
शोएब और सानिया के बीच 2010 में शादी की खबरों से पहले आयशा सिद्दिकी का मामला सामने आया था। तब ये कहा जा रहा था कि आयशा सिद्दिकी से तलाक लिए बिना ही वो दूसरी शादी करना चाह रहे थे।

तब आयशा सिद्दिकी सबके सामने आई थीं और कहा था कि वो शोएब की पहली पत्नी हैं और बिना तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते। इसके बाद शोएब ने आयशा के साथ कोई रिश्ता होने से इनकार कर दिया था।
हालांकि, जब मामला बढ़ा तो शोएब ने आयशा सिद्दिकी को तलाक दे दिया था। आयशा ने बताया था कि वो मोटी हैं इस वजह से शोएब उन्हें पसंद नहीं करते।
आखिर क्यों ले रही सानिया मिर्जा पति शोएब से तलाक ?
शोएब और सानिया के बीच नजीदिकयां 2009 से बढ़ने लगी थी। इसके बाद 2010 में दोनों ने निकाह किया था। ये निकाह हैदराबाद में ही हुआ था। 2018 में सानिया और शोएब माता-पिता बने। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब ने सानिया को धोखा दिया है।
क्रिकेटर शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कराया था बोल्ड फोटोशूट
कहा जा रहा है कि शोएब पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ रिलेशनशिप में हैं। खबर ये भी सामने आ रही है कि शोएब मलिक का आयशा के साथ अफेयर चल रहा है। पिछले कुछ महीने से शोएब और आयशा को साथ देखा गया है।

वहीं दोनों ने एक मैग्जीन के लिए स्विमिंग पूल में बोल्ड फोटोशूट भी करवाया था जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि अब देखना होगा कि इन खबरों पर इन दोनों का जवाब कब आता है और क्या दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है?