छोटे-छोटे मंचों से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पहचान आज किसी बॉलीवुड सेलेब से कम नहीं है। सपना चौधरी के मंच पर आते ही फैंस की भीड़ बेकाबू हो जाती है। लोकप्रियता ऐसी कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है।सपना चौधरी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे गोविंदा और रवीना टंडन के गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में सपना का डांस और उनके एक्सप्रेशन देख आप भी उनकी तारीफ करने से अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो में सपना ने नीले रंग की साड़ी पहनी है,जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही है।
सपना चौधरी की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही देर हुई है और अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।