एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी ने मंगलवार (29 जून) को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो प्रोसोपेग्नोसिया नाम की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी को फेस ब्लाइंडनेस भी कहते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण उन्हें लोगों के चेहरे पहचानने में समस्या होती है।
शेनाज ने अपनी पहली स्टोरी में लिखा, ‘मुझे प्रोसोपेग्नोसिया नाम की बीमारी डायग्नोस हुई है। अब मुझे समझ में आ रहा है कि मैं कई चेहरों को याद क्यों नहीं रख पाती हूं। इसे भूलने की बीमारी के साथ-साथ फेस ब्लाइंडनेस भी कहते हैं, जिसका मतलब है कि आप लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाते हैं।
पहले मुझे लगता था कि मैं बेवकूफ हूं, लेकिन नहीं मैं बीमार हूं। मैं सिर्फ लोगों की आवाज से उन्हें पहचान पाती हूं। मैं अपनी पूरी जिंदगी ये सोचती रही कि मैं लोगों को क्यों पहचान नहीं पाती हूं, लेकिन अब जाकर मुझे पता चला कि ये सब इस डिसऑर्डर की वजह से हुआ है।’