पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनते ही उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को तत्काल डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है।
भ्रष्टाचार मामले में दोषी नवाज शरीफ इन दिनों ब्रिटेन में हैं और वहाँ उनका इलाज भी चल रहा है।नवाज शरीफ का पासपोर्ट पिछले साल 16 फरवरी को रद्द कर दिया गया था।अब शाहबाज शरीफ के राज में वो डिप्लोमेटिक पासपोर्ट पर ईद के बाद पाकिस्तान वापस लौट सकते हैं।
लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त डिप्लोमेटिक पासपोर्ट तो जारी कर देगा लेकिन कोर्ट से तय हुई सजा की वजह से नवाज को लंदन से लौटते ही सीधे जेल जाना होगा।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ दोषी करार दिए जाने के बाद साल 2019 से ही इलाज के लिए लंदन में हैं। वहीं भाई नवाज शरीफ से पहले इमरान खान सरकार भी नवाज को वापस पाकिस्तान लाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ब्रिटेन की सरकार से इसकी इजाजत नहीं मिल पाई थी।