पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहे हैं। दरअसल उन्होंने प्रधानमंत्री को जालिम कहा है।
आपको बता दें शाहिद अफरीदी कतर की राजधानी दोहा में खत्म हुई लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा थे। वो एशिया लायंस के कप्तान भी थे।

इसी दौरान फाइनल मुकाबले से पहले जब अफरीदी से कश्मीर के हालात और भारत के प्रधानमंत्री पर उनके बयान के बारे में पूछा गया तो अफरीदी ने कहा, दुनिया में जहां जालिम होगा, मैं उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा।
फिर चाहे वह किसी भी देश और धर्म का हो। इस तरह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए जालिम शब्द का उपयोग किया।