बीती बुधवार की रात को मुंबई में लोकमत डिजिटल क्रिएटर्स अवॉर्ड का आयोजन हुआ था। इसमें टीवी और बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए।
इस खास मौके पर बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन और एक्ट्रेस शहनाज गिल भी नजर आई। इस अवॉर्ड नाइट कि खास बात ये रही कि बिग बॉस के सबसे ज़्यादा फेमस कंटेस्टेंट्स पहली बार एक साथ नजर आए।
दोनों ही कंटेस्टेंट एक दूसरे से मिले और पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए। एमसी स्टेन और शहनाज गिल को साथ में देख कर फैंस भी काफी खुश हुए।
इस अवॉर्ड night में शहनाज और स्टेन दोनों को ही सम्मान मिला। एमसी स्टेन को ‘म्यूजिकल सेंसेशन ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो वहीं शहनाज गिल को ‘डिजिटल पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।