पिछले दिनों शाहरुख खान के अपकमिंग मूवी का Besharam rang रिलीज हुआ, इस सॉन्ग को काफी बढ़िया व्यूज मिले लेकिन काफी विवादों का सामना करना पड़ा, कई पॉलिटिकल पार्टियों ने फिल्म को बैन करने तक की भी मांग करने लगे हलांकि दूसरे गाना ‘झूमने दो’ को बढ़िया रिस्पॉंस मिला।
इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह किंग खान को ऐसा खिताब मिला है जिसे जानकर आपका गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
विश्व के प्रतिष्ठित मैग्जीन में से एक Empire magzine
ने 50 greatest actors of all time की लिस्ट जारी किया है शाहरुख खान इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं। यह खबर इसलिए भी खास है क्योकिं इस लिस्ट में Tom Thanks, Anthony Marlon Brando, Meryl street, Jack Nicholson, फाईट और ट्रेनिंग डेज मूवी के एक्टर Denzel Washington, mission impossible, Top gun के एक्टर Tom cruise

जैसै हॉलीवुड लेजेंड मौजूद हैं जिनमें से कई सारे ऑस्कर अवार्ड जीत चुके हैं या नॉमिटेट हो चुके हैं। Empire magzine ने किंग खान के बारे में लिखा
” मिस मार्वल के फेवरेट फिल्मस्टार शाहरुख खान के पास चार दशक का हिट कैरियर है, पूरी दुनिया में उनके अरबों फैंस हैं। आप अपनी लाजाबाब करिश्मा के चलते ही ऐसा कर सकते हैं। वे लगभग हर जॉनर में सफल हैं, ऐसा कुछ नहीं है जो वो नहीं कर सकते हैं।”
मैग्जीन में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘देवदास’ , ‘माय नेम इज खान’ , ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘स्वदेश’ फिल्म को हाइलाईट किया गया है। और यश चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘जब तक है जान ‘ के डायलॉग ” जिंदगी तो हर रोज जान लेती है… बॉम्ब तो सिर्फ एक बार लेगा ( Everyday life kills us a little. A bomb will kill you only once) को शाहरुख खान के कैरियर का iconic line बताया गया है।
‘जब तक है जान ‘ शाहरुख ने आर्मी ऑफिसर मेजर समर अनांद के रॉल में नजर आ थे इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आई थी।
आपको बता दें कि किंग खान ने हाल ही हिट फिल्म नहीं दिए हो लेकिन उनकी कई सारी फिल्मे जैसै दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगे, चक दे इंडिया, माय नेम इज खान, हैप्पी न्यू ईयर, रईस ,डियर जिंदगी , को दर्शकों ने काफी पसंद किया। 57 साल की उम्र में अपनी फिटनेस सबको दीवाना बना देना वॉलीवुड के बादशाह किंग खान भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फैंस हैं और उनके फिल्मे का इंतजार करते हैं।
आपको बता दें कि 2023 में शाहरुख, पठान के अलावा action thriller ‘जवान’ और ‘डुंकी’ में नजर आएगे।