बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान,दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की स्टारर फिल्म पठान सिनेमा घरों में चल रही हैं और इसको रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं।
सोमवार शाम पहली बार पठान की पूरी स्टारकास्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। और साथ ही तीनो स्टार ने स्टेज पर झूमे जो पठान गाने पर डांस भी किया वहीं शाहरुख खान अपना फेवरेट सिग्नेचर एक्शन भी करते नजर आए ।
तो वहीं पहला गाना बेशरम रंग और दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ लोगो के जुबा पर छाया हुआ हैं इस गाने को अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़ और विशाल- शेखर ने गाया है।
पठान ने अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ पार कर लिया है। वहीं भारत में इस फिल्म ने 300 करोड़ क्रॉस कर लिया हैं।