बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के ऊपर एफआईआर करने की धमकी मिली हैं एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर ये बात ट्वीट की हैं।
दरअसल शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं हाल ही में पठान की सफलता से खुश शाह रुख ने फैंस के साथ बातचीत की, ट्विटर पर एक्टर ने आस्क मी सेशन किया। जहां उन्होंने फैंस के कई सारे सवालों का जवाब दिया।
जिसमे उन्होंने ये भी बताया की वो 57 साल की उम्र में पठान के लिए ऐसी कमाल की बॉडी बनाई हैं इसी बात पे शाहरुख खान के एक फैन ने ट्वीट कहा, “खान साब मैं आपके खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। ये बंदा झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है।”
तो वहीं शाहरुख खान ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा प्लीज मत करो यार मैं ही मान लेता हूं मैं 30 साल का हूं।