शाहरुख खान बॉलीवुड का बादशाह है ये हर कोई जानता है उनकी फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन बता दे शाहरुख के फैंस सिर्फ भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में है
जी हां शारूख खान को फेमस मैगजीन एम्पायर ने दुनिया के 50 ग्रेट आर्टिस्ट की लिस्ट में जगह दे दी है इस लिस्ट में बॉलीवुड से शामिल होने वाले शाहरुख खान अकेले एक्टर हैं।

आपको बता दे एम्पायर मैग्जीन ने शाहरुख खान की तारीफ भी की है और साथ ही मैग्जीन ने शाहरुख की कई फिल्मों का भी जिक्र किया जिनमें देवदास, माई नेम इज खान, कुछ कुछ होता है और स्वदेस में किंग खान के कैरेक्टर को हाईलाइट किया गया है।
साथ ही साल 2012 में आई फिल्म जब तक है जान से उनका डायलॉग- ‘जिंदगी तो हर रोज जान लेती है… बम तो सिर्फ एक बार लेगा’ इस डायलॉग को उनके करियर की आइकॉनिक लाइन के रूप में पहचान दी गई है।