बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का आज जन्मदिन हैं। गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 में हुआ था । आप को बता दे गौरी खान की पहचान सिर्फ पति शाहरुख खान के वजह से नहीं है गौरी खान की एक अलग ही पहचान है उनका एक अलग बिजनेस है जो उन्होंने अपने दम पर खड़ा किया है और वो अकेले ही अपने दम करोड़ों की मालकिन है। आप को बता दे गौरी खान सफल इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के घर को खूबसूरत बनाने का काम किया है गौरी आज तक जैकलीन फर्नांडिस, रणबीर कपूर और करण जौहर जैसे सितारों के घर और पेंटहाउस को डिजाइन कर चुकी हैं। इतना ही नहीं ,वह मुकेश अंबानी के घर को भी डिजाइन कर चुकी हैं।
गौरी खान डिजाइनर के साथ साथ शानदार प्रोड्यूसर भी हैं और वह साल 2002 में आधिकारिक रूप से फिल्मी दुनिया से जुड़ गई थीं। उन्होंने इसी साल अपने पति शाहरुख खान के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज’ की शुरुआत की जिसमें पहली फिल्म ‘मैं हू न’ बनी और शाहरुख खान की यह फिल्म सुपरहिट रही।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौरी 1725 करोड़ की मालकिन हैं और शाहरुख खान करीबन 5983 करोड़ के मालिक हैं दोनों की संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो शाहरुख और गौरी की कुल नेट वर्थ 7304 करोड़ रुपये है ।