बिग बॉस 16 जीतने के बाद भी एमसी स्टैन पर लोग निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आपको याद ही होगा बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन और शालीन भनोट की क्या स्थिति रही हैं।
आपको बता दे शालिन भनोट ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान चालीसा का जाप करते हुए खुद की एक क्लिप शेयर करते हुए ‘गालियों वाले रैप’ यानी एमसी स्टैन को ताना भी मारा हैं।
दरअसल हनुमान चालीसा का क्लिप शेयर करते हुए शालिन ने लिखा, संगीत हम सभी को जोड़ता है और इस दिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि गालियों से भरा रैप चुनने के बजाय सही चुनाव करें।
शालीन के इस पोस्ट को एमसी स्टैन से जोड़ कर देखा जा रहा है क्यों कि बिग बॉस 16 में भी स्टैन के साथ झगड़े में रैपर ने शालीन को जमकर गालियां दी थीं।
जिसके बाद सलमान खान ने स्टैन को शर्मिंदा किया था कि अगर ऐसी गालियां तुम्हारी अम्मी को कोई दे तो कैसा लेगेगा? स्टैन ने शालीन से माफी भी मांगी थी।