2 नवम्बर ये तारीख सिर्फ किंग ऑफ रोमांस कहलाने वाले शाहरुख खान के लिए ही नहीं, बल्कि उनके लाखों-करोड़ों फैंस के लिए भी बेहद खास है। इस दिन SRK की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस एक शाम पहले से ही मन्नत यानी शाहरुख खान के घर के सामने जमा होना शुरू कर देते हैं।
बॉलीवुड के बादशाद के 57वें जन्मदिन पर भी यही हुआ। कोरोना महामारी के दो साल बाद मंगलवार को ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ा और जब रात करीब 12 बजे फैंस को शाहरुख खान का दीदार हुआ तो आतिशबाजी होना शुरू हो गई।
शाहरुख खान के जन्मदिन के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक तरफ, शाहरुख के दीदार के बाद मन्नत के बाहर का दिवाली जैसा जश्न देखने को मिल रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ जो लोग मन्नत नहीं पहुंच पाए वो सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। आलम ये है कि 12 बजने से पहले ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से जुड़े कई हैशटैग्स ट्रेंड करन लगे थे।
आपको बता दें इस दौरान शाहरुख खान ब्लैक टीशर्ट और लोअर पहने हुए थे। वहीं, उनके साथ बाहर आए उनके छोटे बेटे अबराम भी मौजूद थे, जो काफी क्यूट दिख रहे थे।
आपको बता दें बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का जन्म 2 नवम्बर 1965 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था।
उन्होंने दीवाना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिस तरह उनकी पहली फिल्म दीवाना थी उसी तरह शाहरुख खान ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा SRK, राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी में भी काम कर रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। ये अगले साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ फिल्म जवान में भी नजर आएंगे।