चुनाव आयोग से गदा सिंबल नहीं मिलने के बाद शिंदे गुट ने मंगलवार को 3 नए चुनाव चिह्न की लिस्ट सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, सूर्य, पीपल का पेड़ और ढाल-तलवार शामिल है।

आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना (बालासाहेबांची) नाम दिया है। इसी नाम से पार्टी मुंबई के अंधेरी-ईस्ट में होने वाले विधानसभी उपचुनाव में उतरेगी।

चुनाव आयोग ने सोमवार को उद्धव गुट को ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम और मशाल निशान दिया था। 8 अक्टूबर को आयोग ने दोनों गुट के बीच लड़ाई को देखते हुए तीर-कमान का सिंबल फ्रीज कर दिया। आयोग ने फैसले में कहा- शिवसेना के मूल नाम पर फैसला आने तक कोई भी गुट पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।