महाराष्ट्र में सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नया दांव चल दिया है। शिंदे ने शिवसेना पर दावा ठोकते हुए 12 सांसदों की परेड लोकसभा स्पीकर के पास करा दी है। शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के 19 में से 18 सांसदों का समर्थन उनके पास है।
इधर, मुंबई में उद्धव ठाकरे ने बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है। साथ ही महानगरपालिका अध्यक्षों को भी इस मीटिंग में शामिल रहने का निर्देश भेजा गया है। विधायकों के बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। एकनाथ शिंदे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले हैं। शाह से मुलाकात के बाद वे सीधे लोकसभा स्पीकर के पास गए।महाराष्ट्र सियासी संकट पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में CJI एनवी रमना की बेंच सुनवाई करेगी।एकनाथ शिंदे अपने गुट के नेताओं को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे, जहां वे शिवसेना पर दावा पेश करेंगे।
शिवसेना के 12 सांसदों को केंद्र सरकार की ओर से वाई प्लस की सुरक्षा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के 19 में से 12 सांसद अलग गुट का दावा लोकसभा में पेश कर सकते हैं। ये सांसद मंगलवार को प्रधानमंत्री से भी मिल सकते हैं।
महाराष्ट्र संकट को लेकर अब सबकी नजर 20 जुलाई को होने वाली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली की पीठ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे और एकनाथ शिंदे खेमे की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही शिवसेना की लड़ाई में नया मोड़ आएगा।