बड़े बड़े बल्लेबाजों को मैदान पर धूल चटाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब एक शो की शुरुवात की है।
उनका ये शो OTT प्लेटफॉर्म उर्दूफिलिक्स पर आ रहा है। इसी शो के एक टीजर ने धमाल मचा दिया है। दरअसल हुआ ऐसा कि पाकिस्तान की मशहूर टीवी एंकर निदा यासिर ने ऐसी गलतियां कर दी हैं, जिस पर इंटरनेट पर उनका खूब मजाक उड़ रहा है।
वैसे भी सोशल मीडिया पर लोग लड़कियों के दिमाग को लेकर मजाक उड़ाते रहते हैं अब यहां पर तो उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिया है।
दरअसल शोएब अख्तर ने निदा से सवाल किया कि पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप कब जीता था? अब इसका जवाब तो शोएब अख्तर खुद दे रहे थे लेकिन निदा ने इसका जवाब दिया कि 2006 में जीता था।
इसके बाद अख्तर सवाल बदल देते हैं और इस बार वह पूछते हैं, ये बताओं पाकिस्तान ने 2009 का वर्ल्ड कप कब जीता था? निदा ने फट से जवाब दिया कि 1992 में। अब सोशल मीडिया पर लोग उनके इस ब्रेन फेड का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।