पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि मुझे भारत बहुत पसंद है। मैं दिल्ली आता रहता हूं। मेरा आधार कार्ड बन गया है, बाकि कुछ रह नहीं गया है।
मैं चाहता हूं कि इस साल होने वाला एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और इसके फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हों।
उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत में खेलना काफी मिस करता हूं। भारत ने मुझे बेहद प्यार दिया है। एशिया कप को लेकर उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान में नहीं होता है तो फिर ये श्रीलंका में होना चाहिए।
दरअसल इस वक्त कतर की राजधानी दोहा में इन दिनों लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है। शोएब अख्तर भी इसी टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया है।