फिल्म हेरा फेरी तो आपको याद ही होंगी जिसमे अक्षय कुमार राजू के किरदार में सुनील शेट्टी श्याम के किरदार में और परेश रावल बाबू राव के किरदार में नजर आए थे।
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म हेरा फेरी का दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज हुआ था तो वहीं अब हेरा फेरी पार्ट 3 की शूटिंग शुरु हो गई हैं
जिसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जी हां फिल्म सेट से तीनों की एक फोटो जोरो शोरो से वायरल हो रही हैं जिसको देख फैंस की खुशी का ठिकाना नही रहा।
आपको बता दें 21 फरवरी से फिल्म की शुटिंग शुरू हो गई हैं खबरों के मुताबिक वायरल हो रहा फोटो मुंबई के एंपायर स्टूडियो की है।