फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर आने वाली हैं । जी हां कार्तिक और कियारा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में साथ काम कर रहे हैं। जिसकी शुटिंग कल यानी 6 अक्टूबर को पूरी हो गई हैं।
पिछले कुछ समय से दोनों मुंबई में ही अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अब दोनों ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया दशहरे के खास अवसर पर उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की, जिसके बाद उन्होंने सेट पर ही सेलिब्रेशन भी किया।कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने केक कटिंग से लेकर गरबा, नागिन डांस और मस्ती भरें कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं कार्तिक आर्यन ने शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म के सेट से कई मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की।
कार्तिक आर्यन एक वीडियो में अपनी क्रू मेंबर के साथ कभी ठुमके लगाते हुए नजर आए, तो कभी उन्होंने नागिन डांस स्टेप्स भी किए उनके डांस का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री और मस्ती पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी दोनों ही सितारों के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है।