कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक अवॉर्ड इवेंट का है, जिसमें अर्जुन कपूर अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच दे रहे हैं और कियारा-सिद्धार्थ अपनी बातों में खोए हुए है। कियारा-सिद्धार्थ की बात करें तो, दोनों के रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन दोनों ने कभी इसे ऑफिशियली कबूल नहीं किया है।
कियारा ने अवॉर्ड नाइट के लिए पर्पल शिमर गाउन कैरी किया था। वहीं सिद्धार्थ ऑरेंज सूट के साथ ब्लू शूज में नजर आए। सिद्धार्थ-कियारा के इस वीडियो पर फैंस ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘सिड-कियारा अपनी दुनिया में बिजी हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘पहली बार मैं इतना खुश हूं कि कुछ लोगों को सिर्फ अपने से मतलब होता है।’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘ये वर्ल्ड के बेस्ट कपल हैं।’